अरमान की 2 शादियां, लेकिन पत्नी की दूसरी शादी नहीं मंजूर, पायल बोलीं- मरते दम तक...

1 July 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस और यूट्यूबर पायल मलिक बिग बॉस हाउस से बाहर आ चुकी हैं. महज 1 हफ्ते में उनकी जर्नी खत्म हो गई.

पायल ने किया पति का सपोर्ट

पायल ने अपने एविक्शन को अनफेयर बताया है. उनके मुताबिक, दीपक चौरसिया को बेघर होना चाहिए था. लेकिन घरवालों की वजह वो बाहर निकलीं.

एविक्शन के बाद पायल ने मीडिया से अपनी जर्नी पर बात की. एक इंटरव्यू में पायल ने पति को अपना पहला और आखिरी प्यार बताया.

अरमान ने शो में कहा था कि पायल की दूसरी शादी उन्हें मंजूर नहीं होगी. एक्ट्रेस से इसी पर सवाल किया गया. जानें उनका रिएक्शन.

पायल ने कहा- मैं कभी ऐसा नहीं सोचती. मेरा पहला प्यार अरमान हैं और आखिर में मरते दम तक वही रहेंगे. मेरी लाइफ में कोई और नहीं आने वाला.

फिर सवाल किया गया कि आपने तो उनकी दूसरी शादी एक्सेप्ट कर ली. वो नहीं करेंगे, ये बात खलती नहीं? पायल ने कहा- मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा.

शो में सना मकबूल ने अरमान से पूछा था अगर पायल दूसरी शादी कर अपने पति को घर लेकर आती, तो क्या आपको ये मंजूर होता?

यूट्यूबर ने साफ कहा था उन्हें ये चीज मंजूर नहीं होगी. सवाल का जवाब देते हुए भी अरमान काफी इरिटेट दिख रहे थे.

इंटरव्यू में पायल ने बताया कि उनके, अरमान और कृतिका के बीच कोई लड़ाई नहीं करवा सकता है. तीनों का बॉन्ड बेहद स्ट्रॉन्ग है.

पायल घर से बाहर आने के बाद पति अरमान और सौतन कृतिका को सपोर्ट कर रही हैं. वो चाहती हैं ट्रॉफी मलिक हाउस ही आए.