तीसरी शादी करेगा करोड़पति यूट्यूबर, '4 बच्चों की मां' बनेगी दुल्हन? कृतिका बोलीं- मेरे पति तैयार...

26 JAN 2025

Credit: Instagram

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ एक ही घर में रहते हैं. दो शादियां करने पर अरमान को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है.

तीसरी शादी करेगा यूट्यूबर?

लेकिन अब लगता है कि अरमान मलिक तीसरी बार शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, क्योंकि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका फिर से दुल्हन बनना चाहती हैं. 

दरअसल, कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कृतिका शादी के जोड़े में दुल्हन बनने की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं.

कृतिका बोलीं- प्लीज ये मत बोलना की शर्म नहीं आती. 4 बच्चों की मां बनकर ऐसे दुल्हन बन रही हूं. 

मगर मस्ती की और दुल्हन बनने की कोई उम्र नहीं होती. दुल्हन कभी भी बन सकते हो. अगर आपके पति शादी करना चाहें तो आप कभी भी दुल्हन बन सकती हो. 

कृतिका आगे बोलीं- मैंने अरमान को बोला कि तीसरी शादी कर रहे हैं हम रेडी रहना. तो अरमान जी ने कहा कि वो बिल्कुल रेडी हैं.

हालांकि, कृतिका ने तीसरी शादी की बात सिर्फ मस्ती-मजाक में ही की है. लेकिन लोगों ने कृतिका को उनके इस वीडियो पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

एक यूजर ने लिखा- तुम लोगों के पास शादी करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है क्या? एक और यूजर ने कहा- सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को क्यों प्रमोट किया जा रहा है. 

बता दें कि अरमान मलिक के पहली बीवी पायल से तीन बच्चे हैं और दूसरी पत्नी कृतिका से एक बेटा है.