13 FEB 2025
Credit: Instagram
कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कहे गए अश्लील जोक्स विवाद में यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी फंसे हुए हैं.
हालांकि आशीष ने कोई विवादास्पद जोक क्रैक नहीं किया था, बावजूद इसके विरोध के आग की आंच उनपर भी पड़ रही है. क्योंकि वो भी शो के जज पैनल में शामिल थे.
उन्होंने खुद अपने वर्क कमिटमेंट्स को कैंसिल करना शुरू कर दिया है. लेकिन इसकी वजह वो अपनी खराब सेहत को बता रहे हैं.
आशीष हॉलीवुड फिल्म कैप्टेन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड की स्क्रीनिंग को होस्ट करने वाले थे, लेकिन उन्हें इसे कैंसिल करना पड़ा.
आशीष ने इंस्टा स्टोरी में लिखा- हेलो दोस्तों, मेरी तबियत ठीक नहीं है, इसलिए दुर्भाग्य से मैं वैलेंटाइन डे पर फिल्म 'कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा.
और न ही उसे होस्ट कर पाऊंगा. लेकिन चिंता मत करो, जो लोग चुने गए हैं वो अभी भी जाकर शो का मजा ले सकते हैं. मुझे पता है, मैं आप सभी को बहुत मिस करूंगा. लव यू 3000.
यूजर्स उनकी इस स्टोरी पर रिएक्ट करके कह रहे हैं कि और जाओ ऐसे शो में, कुछ किया भी नहीं लेकिन तबीयत खराब कर घर बैठना पड़ रहा है.
मालूम हो कि शो पर रणवीर इलाहबादिया ने पैरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर मजाकिया सवाल किया था. वहीं अपूर्वा मखीजा ने एक कंटेस्टेंट को मां से रिलेटेड ताना कसा था.
बता दें, आशीष चंचलानी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें यूट्यूब पर 30 और इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.