पहले से शादीशुदा हैं अरमान की पहली पत्नी पायल, पैसों के लिए चला रहीं रिश्ता? दिया जवाब

8 July 2024

Credit: Social Media

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी एक स्टेटमेंट से तहलका मचा दिया. उन्होंने कहा कि विशाल पांडे कृतिका को गलत नजरों से देखते हैं. 

ट्रोल्स को पायल का जवाब

पायल के आरोप के बाद घर में घमासान मच गया. अरमान ने विशाल पर हाथ उठा दिया, जिसके बाद से पूरी मलिक फैमिली को ट्रोल किया जा रहा है. 

पायल मलिक भी हेटर्स के निशाने पर हैं. लोगों का कहना है कि पायल सिर्फ पैसों के लालच में अरमान मलिक के साथ रह रही हैं.

ईटाइम्स संग बातचीत में पायल मलिक ने कहा- मुझे नहीं लगता कि कोई भी हमारे रिश्ते के बारे में कुछ कह सकता है. सिर्फ हमें हमारा बॉन्ड पता है. 

मैं ये कहना चाहती हूं-आप लखपति हो करोड़पति हो या फिर कितने भी पैसे वाले, आप पैसे तो नहीं खा सकते. 

अगर आपकी जिंदगी में प्यार, सुकून नहीं है और आप अपनी लाइफ से खुश नहीं हो तो उस पैसे का कोई फायदा नहीं है. 

ट्रोलिंग पर पायल बोलीं- मैंने इन कमेंट्स से डील करना सीख लिया है कि मैं पैसों के लिए अरमान के साथ हूं.

4 साल पहले जब हमनें व्लॉगिंग शुरू की थी, तो कमेंट सेक्शन में 99 प्रतिशत गालियां और नफरत ही होती थी.

लेकिन जब लोगों ने हमें देखना शुरू किया, तब उन्हें एहसास हुआ कि हम फेक नहीं हैं. हमारे बीच का प्यार सच्चा है. 

कई लोगों ने पायल पर ये भी आरोप लगाया है कि उनकी भी अरमान से दूसरी शादी है. इसपर पायल ने कहा- मेरी इससे पहले शादी नहीं हुई थी.

अरमान ही मेरे पहले पति हैं. 7 साल पहले उनसे शादी करने के लिए अपना घर छोड़ दिया था, लेकिन अगर कोई ये प्रुव करना चहता है कि मेरी अरमान से दूसरी शादी है तो वो कर सकता है.