10 Feb 2025
Credit: Instagram
करोड़पति यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनके शो पर कई सारे गेस्ट आते हैं.
वो गेस्ट से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातें करते हैं मगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही बार चर्चा होती है. उनकी गर्लफ्रेंड कौन है इसका पता नहीं चल पाता था.
लेकिन कुछ समय पहले इस राज से भी पर्दा उठा था. खबर थी कि वो टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों कई बार एकसाथ भी देखे गए हैं.
लोगों ने उनकी फोटोज में समानता ढूंढने की कोशिश की जिससे इस बात का पता चल पाया था कि वो आपस में डेट कर रहे हैं. हालांकि रणवीर ने कभी अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा नहीं दिखाया.
कुछ समय पहले रणवीर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. वहां वो और उनकी गर्लफ्रेंड पानी में भी डूब गए थे लेकिन उन्हें समय रहते बचा लिया गया था.
लेकिन अब माना जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर निक्की ने एक क्रिप्टिक स्टोरी पोस्ट की थी जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है.
इसके साथ निक्की और रणवीर ने आपस में एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है जिससे ब्रेकअप होने की खबर और भी पक्की होती दिखाई दे रही है.
इन दिनों रणवीर को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आपत्ति जनक कमेंट्स पास किए थे.
अब दोनों के ब्रेकअप की खबर से लोग सोच में पड़ गए हैं कि आखिर वो क्या वजह रही होगी जो उन्होंने एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया? क्या इसकी वजह रणवीर को मिल रही ट्रोलिंग है?