रिश्ते में करोड़पति यूट्यूबर, कौन है मिस्ट्री गर्ल? शेयर कीं रोमांटिक PHOTOS

7 Dec 2024

Credit: Ranveer Allahbadia

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया अक्सर ही अपने पॉडकास्ट्स के लेकर चर्चा में रहते हैं. हर वीक इनके शो में कोई नया मेहमान आता है.

रणवीर किसे कर रहे डेट?

रणवीर, कई सेलेब्स का भी इंटरव्यू ले चुके हैं. लेकिन इस बार वो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आए हैं. 

रणवीर, 'ससुराल सिमर का' फेम निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से दोनों साथ में हैं. रणवीर ने निक्की के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में वैसे तो रणवीर ने निक्की के फेस पर सूरजमुखी का फ्लावर लगाया है और चेहरा छिपाया है, लेकिन फैन्स ने निक्की का चेहरा अंदाजा से निकाल लिया है. 

कई बार रणवीर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में इस रिश्ते के बारे में शेयर कर चुके हैं. बीच में निक्की संग रणवीर की शादी को लेकर भी खबरें आई थीं. 

फोटोज में देखा जा सकता है कि निक्की और रणवीर दोनों ही कहीं घूमने गए हुए हैं. वेकेशन पर दोनों साथ हैं और कुछ मोमेंट्स को एन्जॉय कर रहे हैं. 

बता दें कि निक्की शर्मा, टीवी का जाना-माना चेहरा हैं. 'ससुराल सिमर का' में निक्की ने एक अहम किरदार अदा किया था.