24 FEB 2025
Credit: Aaj Tak
अश्लील कमेंट केस में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने फाइनली अपना स्टेटमेंट पुलिस को रिकॉर्ड कराया.
उनका वीडियो सामने आया जहां वो महाराष्ट्र के म्हापे में साइबर ऑफिस से निकलते दिखाई दिए. उनसे 4 घंटे तक पूछताछ चली.
लेकिन कैमरामैन्स को बाहर खड़ा देख वो तेजी से भागते हुए गाड़ी में जाकर बैठ गए. उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर भी किया हुआ था.
यहां तक कि रणवीर जिस कैब में जाकर बैठे उसके शीशों पर भी न्यूजपेपर चिपकाए हुए थे, ताकि कोई उन्हें देख न सके.
रणवीर के बाद पुलिस ने यूट्यूबर आशीष चंचलानी से भी पूछताछ की. वीडियो में वो भी वहां से निकलते दिखे.
रणवीर लगातार सवालों से बचते नजर आए हैं, वो कई बार बुलाए जाने के बाद अब पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए पहुंचे थे.
रणवीर ने इससे पहले गुहार लगाई थी कि पुलिस उनके घर पर ही सवाल-जवाब करे, लेकिन उनकी इस गुजारिश को खारिज कर दिया गया था.
दरअसल, रणवीर कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर पैरेंट्स से रिलेटेड भद्दे जोक्स क्रैक किए थे, जिस पर खूब बवाल मचा और उनके खिलाफ केस कर दिया गया.
हालांकि मामले को बढ़ता देख रणवीर ने तुरंत माफी भी मांग ली थी लेकिन मामला अब कोर्ट के अधीन है, जिसमें जांच अभी चल रही है.