29 JAN 2025
Credit:YouTube
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सबा इब्राहिम मां बनने वाली हैं. परिवार में जश्न का माहोल है. उन्होंने व्लॉग शेयर कर ये गुड न्यूज दी.
सबा और उनके पति खालिद नियाज ने बताया कि जल्द ही उनके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है और घर में उसकी किलकारी गूंजती सुनाई देगी.
सबा बोलीं- अल्लाह की दुआ है कि हम पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. हम प्रेग्नेंट हैं. खालिद ने कहा कि आप सबका शुक्रिया कि आप लोगों ने हमें इतनी दुआएं दी.
मैं इतना इमोशनल हो रहा हूं बोलते हुए, मैं बयां नहीं कर सकता अपनी खुशी, औलाद दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है. मैं दिल से कहता हूं जिनको औलाद का सुख नहीं मिला है, अल्लाह उन्हें जरूर नवाजे.
सबा ने आगे बताया कि 2 साल से हमारा ट्रीटमेंट चल रहा था, तब जाकर हमें ये खुशी नसीब हुई है. कई लोगों का 10-10 साल ट्रीटमेंट चलता है, तो आप निराश न हो, हिम्मत रखिएगा.
सबा ने बताया कि इससे पहले भी उनका एक मिसकैरिज हो चुका है, वो PCOD से भी जूझ चुकी हैं. उसके बाद का वक्त बहुत मुश्किल होता है.
आप हिम्मत हारने लग जाते हो. लड़कियों का अस्पताल जाना, इंजेक्शन लेना और फिर मेंटली अपने आप को स्ट्रॉन्ग रखना, बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में पति का साथ बहुत जरूरी होता है.
सबा ने कहा कि हमने इस बार वक्त लिया ये गुड न्यूज आपसे शेयर करने के लिए क्योंकि हम श्योर हो जाना चाहते थे. डॉक्टर्स भी कंफर्म कर लेना चाहते थे कि अब कोई डर नहीं है.
फैंस से गुड न्यूज शेयर करने के बाद सबा-खालिद ने परिवार संग सेलिब्रेट किया. सबा ने बताया कि भाई-भाभी शोएब-दीपिका शूट में बिजी हैं इसलिए उन्होंने फोन पर बधाई दी है.