12 JAN 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर और एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम तरक्की के नए आयाम चूम रही हैं. वो प्रॉपर्टीज तो खरीद रही हैं साथ ही फिर निकाह भी करने चली हैं.
अपने नए व्लॉग में उन्होंने सारी चीजें शेयर की हैं. सबा ने अंधेरी के नए फ्लैट की झलक दिखाई. वो पति सनी संग इसे देखने पहुंची थीं.
सबा ने बताया कि ये उनका ड्रीम होम हैं, जो कि 3BHK है और लोनावला के पास है, और इसकी कीमत करोड़ों में है.
हालांकि अभी उन्होंने इसे फाइनल नहीं किया है, फॉर्मैलिटीज बाकी है. सबा के पहले से ही मुंबई में तीन फ्लैट हैं. एक में अभी काम चल भी रहा है, जिसकी झलक उन्होंने दिखाई.
साथ ही व्लॉग के एंड में सबा ने फिर शादी करने की इच्छा भी जताई. वो शादी के जोड़े में तैयार दिखीं.
सिर पर दुपट्टा डाले, निकाहनामा हाथ में लिए सबा पति का इंतजार कर रही थी, लेकिन सनी ने आते ही उनका मजाक बना दिया.
सनी ने कहा कितनी बार दुल्हन बनोगी, कितनी बार शादी करनी है, क्या मुंह दिखाई करूं. पीठ पर थपथपाते हुए सनी बोले लो दे दिया नेग.
हालांकि ये सब सनी और सबा के बीच हुए एक मजाक का हिस्सा था. सबा दुल्हन के कपड़ों में तैयार स्पॉन्सर के लिए हुई थीं.
लेकिन यूजर्स भी सबा को कमेंट्स में यही कहते दिखे कि ईद हो, त्योहार हो या स्पॉन्सर ये दुल्हन बनने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. अब बस भी करो.