'चल मेरे पैर दबा', सबा से बोला पति, अम्मी ने भी दिया दामाद का साथ, बोलीं- रात के ढाई बजे...

23 May 2023

Credit: Social Media

सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने हाल ही में मुंबई में अपना रेस्टोरेंट खोला है.

सबा से पति ने क्या कहा?

सबा के पति खालिद दिन-रात रेस्टोरेंट में काम कर रहे हैं. रेस्टोरेंट में बिजी होने की वजह से वो परिवार को भी वक्त नहीं दे पा रहे हैं. 

अब लेटेस्ट व्लॉग में सबा अपने पति के साथ प्रैंक करती नजर आईं. लेकिन उनका प्रैंक उन्हीं पर भारी पड़ गया.

दरअसल, सबा के पति जब रात के ढाई बजे थककर रेस्टोरेंट से काम करके लौटे तो सबा ने पति से कहा कि वो उन्हें बाहर घुमाने लेकर जाएं. 

लेकिन सबा के पति खालिद नहीं माने. उन्होंने कहा कि उनके पैरों में बहुत तेज दर्द है. सबा के पति खालिद उनसे बोले- चल मेरे पैर दबा. 

सबा की अम्मी भी दामाद के सपोर्ट में बोलीं- पति आए तो हाथ-पैर दबाना चाहिए, खिदमत करनी चाहिए. थककर आया है बेचारा होटल से. दिनभर कम किया. अब बोल रही हो घुमाने चल रात के ढाई बजे. 

अम्मी की बात पर सबा बोलीं- देखो हमारी अम्मी हमारा साथ ही नहीं दे रहीं. इसपर खालिद बोले- सही तो बोल रही हैं अम्मी.

हालांकि, फिर आखिर में सबा ने खालिद को बताया कि वो सिर्फ प्रैंक कर रही थीं. असल में घूमने जाने के लिए नहीं कह रही थीं. 

सबा की बात करें तो वो फेमस यूट्यूबर हैं. सबा टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन भी हैं. सोशल मीडिया पर सबा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.