'गलत किया...', बाहर आते ही गांव की शिवानी का बिग बॉस पर फूटा गुस्सा, खूब रोईं

28 JULY

Credit: Instagram

औरय्या की शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के घर में 35 दिन बिताए, अब वो घर से बाहर हो चुकी हैं. शिवानी ने पहला व्लॉग शेयर किया. 

शिवानी का फूटा गुस्सा

शिवानी व्लॉग में खूब रोती दिखीं, उन्होंने कहा कि उनके साथ गलत हुआ है, उन्हें साजिश के तहत घर से निकाला गया है. 

शिवानी ने दुख जताते हुए कहा कि हमारे बाद विशाल भाई को भी बाहर निकाल दिया है, गेम में बचा ही क्या है. इतना गंदा सब खेल रहे हैं.

मेरी टीम के लव कटारिया और सना मकबूल बचे हैं, इतना गंदा खेलते हैं, टास्क भी हमारी टीम में दरार डालने वाले बने. अरमान भैया तो माइंड वॉश कर देते हैं. 

जो अपने आप को समझ रहे हैं ना बहुत अच्छा कर रहे हैं सब बेकार कर रहे हैं, जो हकदार हैं उन्हें ट्रॉफी नहीं दी जाती है. अंदर और बाहर की स्थिति उलट है एकदम.

हमें कहते थे बदतमीजी करती है, बाहर तो सब अच्छा दिख रहा है. इसी आवाज की वजह से हम बिग बॉस के अंदर गए थे. हम बहुत अच्छा बोल रहे थे शुरू में. 

फिर शिवानी ने अपनी मां से बात की और रोते हुए कहा कि मेरे साथ बहुत गंदा किया, अच्छे लोगों को निकाल देते हैं. फाइनल के 5 दिन रह गए थे.

शिवानी ने गुस्सा निकालते हुए बिग बॉस पर बायस्ड होने का इल्जाम भी लगाया और कहा कि जो हकदार होते हैं उन्हें ट्रॉफी नहीं दी जाती है. निकाल देते हैं. 

सबने और रवि किशन भैया ने हमें ही बदतमीज कहा तो हमें लगा ठीक है, लेकिन ऐसा नहीं था. सबने मिलकर हमारा गेम बिगाड़ा, अच्छा खासा एंटरटेन कर रहे थे.