यूट्यूबर से हीरोइन बनी शिवानी, कभी पागल समझते थे गांववाले, छोड़कर चली गई थी मां

6 DEC 2024

Credit: Instagram

यूपी के औरय्या में आर्यारी गांव से आने वाली फेमस यूट्यूबर शिवानी कुमारी अब एक्ट्रेस बन गई हैं. वो म्यूजिक वीडियोज ही नहीं बल्कि अब फिल्म करने जा रही हैं. 

शिवानी ने साइन की फिल्म

शिवानी ने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की है और इन दिनों वो उसकी स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और शूटिंग में बिजी हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने व्लॉग में दी. 

शिवानी ने व्लॉग में अपनी जर्नी बताई और साथ ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी शो किया और कहा कि हम तो स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. 

शिवानी बोलीं- बस सब अच्छे से हो जाए, पहली बार फिल्म कर रहे हैं. साल 2018 में मैंने पहली बार टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था, 2020 में यूट्यूब की वीडियो शुरू की थी. 

2024 में बिग बॉस में सिलेक्शन हुआ, और इसी साल फिल्म भी कर रही हूं. मूवी तो वैसे बिग बॉस में जाने से पहले साइन कर ली थी. 

लेकिन किस्मत एकदम से पलट गई, आप लोगों की दुआ है आशीर्वाद है, बनाए रखना. अच्छे से बने मूवी फिर सब लोग देखना. 

शिवानी ये बताते हुए बेहद इमोशनल हो गईं कि सम्मान कमाना बहुत बड़ी बात है, जहां भी जाती हूं खूब प्यार मिलता है, पैसा तो सब कमा लेते हैं लेकिन सम्मान कमाना बड़ी बात है.

शिवानी ने इसके बाद शूटिंग सेट की झलक दिखाई, जहां पूरा गांव उनकी शूटिंग देखने पहुंचा था. शिवानी ने बेहद शरमाते हुए शूटिंग की. 

फिल्म में शिवानी को डांस स्टेप्स फेमस कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने सिखाए, जो कि सलमान खान के दबंग टूर के लिए कोरियोग्राफी करते हैं और रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस का हिस्सा रह चुके हैं. 

बता दें, शिवानी ने जब यूट्यूबर के तौर पर शुरुआत की थी उनका किसी ने साथ नहीं दिया था, उन्हें लोग पागल समझते थे. उनकी मां तक उन्हें छोड़कर चली गई थीं. 

शिवानी ने डांस वीडियोज पोस्ट करने से शुरुआत की, फिर वो यूट्यूब पर अपने देसी विलेज लाइफ दिखाने के लिए मशहूर हुईं और अब वो हीरोइन बनने की राह पर हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.