यूट्यूबर की दोनों पत्नियों के बीच दरार? करेंगी बंटवारा! पहली बीवी से बोले अरमान- बच्चे संभाल

27 JAN

Credit: Instagram

पॉपुलर यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दो पत्नियों संग एक साथ रहने पर अरमान को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है.

यूट्यूबर की पत्नियों के बीच तकरार?

Credit: Credit name

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मलिक बहनों की तरह एक साथ रहती हैं. घर और बिजनेस भी साथ मिलकर चलाती हैं. 

दोनों कपड़े तक एक जैसे पहनती हैं. सौतन होने के बावजूद पायल और कृतिका के बीच का प्यार फैंस को भी हैरान कर देता है. 

मगर अब लगता है कि अरमान की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के बीच दरार आ गई है. लेटेस्ट वीडियो में अरमान मलिक दोनों बीवियों को अलग-अलग जिम्मेदारी देते नजर आए.

अरमान मलिक कहते दिखे- पायल और कृतिका के बीच बात चल रही है कि दोनों अलग होना चाहती हैं. कृतिका का कहना है कि वो क्लिनिक संभालेगी और पायल बच्चे संभालेगी. 

अरमान मलिक फिर अपनी पहली पत्नी से पूछते हैं कि क्या वो बच्चे संभालने के लिए तैयार हैं? इसपर पायल ने कहा- जैसा कृतिका चाहे मैं उसी में खुश हूं. 

पायल बोलीं- मैं हर जगह खुश हूं. मैं ऑफिस में भी खुश हूं और मैं बच्चों के साथ भी खुश हूं. 

अरमान मलिक फिर बोले- आपको पायल और कृतिका अब अलग-अलग दिखेंगी. कृतिका अब सुबह में ही ऑफिस आ जाया करेगी. पायल संभालेगी बच्चे और हम संभालेंगे ब्रॉडकास्ट का सिस्टम. 

पायल चाय की चुस्की लेते हुए अरमान से पूछती हैं- तो क्या ऑफिस में मेरी ये आखिरी चाय है? इसपर अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका, पायल से बोलीं- अपनी आखिरी चाय पियो और फिर जाकर अपना घर संभालो. 

वायरल वीडियो पर लोग कृतिका मलिक को ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि कृतिका पायल के पति से ही शादी करके उन्हें ही बिजनेस से दूर कर रही हैं. वैसे आपकी क्या राय है?