24 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
यूट्यूबर जारा दर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपनी PhD की पढ़ाई छोड़ दी है. इसके चलते वो चर्चा में आ गई है. असल में जारा का पढ़ाई छोड़ने का कारण काफी दिलचस्प है.
जारा दर कुछ वक्त पहले तक विज्ञान और तकनीक की दुनिया में महिलाओं की प्रवक्ता थी. अब उन्होंने OnlyFans पर बतौर मॉडल कंटेंट पोस्ट करना शुरू कर दिया है. इसका कारण भी जारा ने बताया है.
जारा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की है. इसका टाइटल है- PhD dropout to OnlyFans mode. इसमें उन्होंने बताया कि OnlyFans पर जाने का उनका फैसला आसान नहीं था.
जारा ने कहा कि पढ़ाई छोड़कर OnlyFans और यूट्यूब पर बतौर कंटेंट क्रिएटर काम करना उनके लिए किसी जुए से कम नहीं है. हालांकि वो एकेडमिक दुनिया में अपना उतना अच्छा भविष्य नहीं देख रहीं.
जारा दर के मुताबिक, वो खुद को एक टीम के साथ या बतौर प्रोफेसर काम करते देख रही थीं. हालांकि अब उन्हें समझ आया कि वो जिंदगी बहुत मुश्किल है और उसमें छोटी चीजों के लिए भी बहुत इंतजार करना होगा.
इस रास्ते में जिंदगीभर कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें पहचान नहीं मिलती. वहीं उनका सारा वक्त बिल, सैलरी, बजट के साथ-साथ ये सोचने में चला जाता कि कहीं कंपनी उन्हें नौकरी से न निकाल दे.
जारा ने अपना OnlyFans अकाउंट साइड प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था. हालांकि इसकी वजह से वो अभी तक 1 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 8 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई कर चुकी हैं.
इन पैसों से उन्होंने अपने घर का मॉर्गेज भर दिया है और अपने लिए गाड़ी भी खरीद ली है. अब जारा दर अपना खुद का घर खरीदने की तैयारी कर रही हैं.