27 June 2024
Credit: Instagram
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है. कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट में कपल ने टॉय कार की फोटो शेयर की थी. तो क्या ये इशारा था कि उनके घर बेबी बॉय आने वाला है?
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में युविका ने बच्चे के जेंडर पर कहा- मुझे समझ नहीं आता ऐसा क्यों है. क्या लड़कियां गाड़ी नहीं चला सकतीं?
प्रिंस रोडी रहा है. अगर हमें बेटी होगी, तो वो रोडी गर्ल होगी. जहां सबको लग रहा है कि बेबी बॉय होगा, हमें ऐसा नहीं लगता. समय बदल चुका है. लड़कियां काफी स्ट्रॉन्ग हैं.
युविका ने बताया कि प्रेग्नेंसी खूबसूरत फीलिंग है. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. गुडन्यूज सुनकर प्रिंस रोने लगे थे. वो दोनों के लिए इमोशनल मोमेंट था.
एक्ट्रेस के मुताबिक, वो प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे. उनके डॉक्टर ने प्रेग्नेंसी की खबर पब्लिक करने से रोका था.
वो कहती हैं- हमारे डॉक्टर थोड़े पर्टिकुलर थे. उन्होंने हमें सही समय का इंतजार करने को कहा था. उनके ग्रीन सिग्नल देने के बाद हमने ये न्यूज सुनाई है.
बच्चे के लिए क्या-क्या तैयारी की है? युविका ने कहा- हम ज्यादा चीजें प्लान नहीं कर रहे हैं. कुछ चीजें नैचुरली होती हैं, इसके लिए प्लान नहीं करना पड़ता.
मैंने और प्रिंस ने ये डिसाइड नहीं किया कि तुम ये करोगे, मैं ये करूंगी. हम अभी इस पल को एंजॉय कर रहे हैं. बच्चे का इंतजार कर रहे हैं.
प्रिंस और युविका रियलिटी शो बिग बॉस 9 के सेट पर मिले थे. यहां दोनों में प्यार हुआ. 2018 में उनकी शादी हुई.