शादी के 6 साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, पति संग मनाया बर्थडे, दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

2 Aug 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस युविका चौधरी ने 2 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने पार्टी की फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं.

युविका का बर्थडे

मॉमी टू बी युविका ने फैमिली और फ्रेंडस के साथ जन्मदिन मनाया. पति प्रिंस नरूला ने लेडीलव पर खूब प्यार लुटाया.

बर्थडे बैश के लिए युविका ने लेवेंडर रफल ड्रेस पहनी. अपने लुक को सॉफ्ट मेकअप और ग्लॉसी लिप्स के साथ कंप्लीट किया.

उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखा. एक तस्वीर में वो पति प्रिंस को गले से लगाती दिखीं. दोनों साथ में एडोरेबल लगे.

मिडनाइट हुई इस पार्टी में युविका की मां और nephew भी मौजूद थे. एक्ट्रेस के बर्थडे के लिए बलून और फूलों से डेकोरेशन की गई थी.

सेलिब्रेशन की फोटोज में युविका बेहद खुश नजर आईं. वो पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. कपल पेरेंटहुड की जर्नी को लेकर एक्साइटेड है.

25 जून 2024 को प्रिंस ने युविका की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उनके घर शादी के 6 साल बाद किलकारी गूंजेगी.

प्रिंस और युविका टीवी टाउन की मोस्ट एडोरेबल जोड़ी है. दोनों की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी. कुछ समय डेटिंग के बाद उन्होंने शादी की.