41 की एक्ट्रेस की हुई C Section डिलीवरी, दर्द में तड़पी, नन्ही परी को हुआ जॉन्डिस

25 Oct 2024

Credit: Yuvika Chaudhary

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद मां बनी हैं. इन्होंने कुछ दिन पहले ही नन्ही परी को जन्म दिया है, लेकिन मां बनने के बाद एक्ट्रेस काफी स्ट्रगल कर रही हैं. 

दर्द में युविका

युविका की डिलीवरी सी सेक्शन हुई है, जिसके बाद वो काफी दर्द में हैं. युविका ने नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि किस तरह उन्हें डॉक्टर डिस्चार्ज करने वाले थे, लेकिन बेटी की तबीयत खराब हो गई. 

युविका ने कहा- मैं बहुत दर्द में हूं. मेरा सी सेक्शन हुआ है. पहली बार ऐसा हुआ है, जब बेटी के साथ मैं अस्पताल में अकेली हूं. मुझे अपनी डायट और बेबी का ध्यान रखना है. 

"सी सेक्शन डिलीवरी के बाद रिकवरी काफी स्लो होती है. पर खुद से अगर आप प्यार करेंगे और हेल्दी लाइफ जिएंगे तो आप इससे निकल सकते हैं."

"मैं अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाली थी, लेकिन डॉक्टर्स ने कहा कि बेटी के कुछ टेस्ट्स होने हैं. जब टेस्ट हुए तो पता चला कि उसको पीलिया हो गया है."

"जब बेबी होते हैं तो अक्सर ही उन्हें पीलिया हो जाता है, जो कि नॉर्मल चीज है. मुझे दर्द हो रहा है, लेकिन अभी मुझे बेटी पर ध्यान देना है."

बता दें कि युविका ने पहली बार आईवीएफ कराया था, जिसके बाद उन्होंने कंसीव किया. 41 की उम्र में युविका चौधरी मां बनी हैं.