3 SEPT 2024
Credit: Instagram
टीवी कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी के घर किलकारी गूंजने वाली है. कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट बनेगा.
पहली प्रेग्नेंसी को लेकर युविका एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर मैटरनिटी शूट की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.
युविका ने दो लुक कैरी किए हैं. फर्स्ट लुक के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट सिल्क गाउन पहना. जिसपर लॉन्ग ट्रेल अटैच है.
पेस्टल गार्डन थीम डेकोर और फ्लोरल अरेंजमेंट्स ने उनके लुक को कॉम्पलिमेंट किया. मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
सेकंड लुक के लिए युविका ने सिल्वर स्टोन लॉन्ग हॉल्टर नेक ड्रेस कैरी की. इसकी मर्मेड फिट ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बनाया.
दोनों ही स्टनिंग गाउन को पहनकर युविका ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. फैंस ने उनकी तस्वीरों पर गॉर्जियस, सुंदर और ब्यूटीफुल जैसे कमेंट्स किए हैं.
कईयों ने युविका के फोटोशूट को दीपिका पादुकोण के मैटरनिटी शूट से बेहतर बताया है. युविका को एलीगेंट और ग्रेसफुल कहा.
मैटरनिटी शूट में युविका ने बेबी बंप को ढका हुआ है. इसलिए भी उनकी लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दीपिका से ज्यादा अच्छी लग रहीं.
दूसरे ने कहा- लंबे वक्त बाद इतना डीसेंट सेलेब्रिटी मैटरनिटी शूट देखा. इसमें कोई वल्गैरिटी नहीं. बेबी बंप कपड़ों से ढका हुआ है.
दीपिका-युविका की प्रेग्नेंसी टाइमिंग पर शख्स ने हैरानी जताई. लिखा- दोनों ने एक ही फिल्म (ओम शांति ओम) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब एक ही टाइम पर वे प्रेग्नेंट भी हैं.