मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने नए घर में रखा सत्संग, पर गायब पति, 7 साल बाद रिश्ते में आई दरार?

8 Jan

Credit: Instagram

एक्ट्रेस युविका चौधरी अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने 19 अक्टूबर 2024 को अपनी बेटी को जन्म दिया था. 

एक्ट्रेस ने किया सत्संग

युविका की बेटी अब 3 महीने की होने वाली है. इस खास मौके से पहले एक्ट्रेस ने अपने नए घर में सत्संग रखा. एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में सत्संग से जुड़ी सभी डिटेल्स भी शेयर कीं. 

युविका बोलीं- मैंने सत्संग के लिए प्रसाद बनाया था. ये बहुत अच्छी फीलिंग है. मैं हमेशा से सत्संग रखना चाहती थी. मैं भी इसके बारे में सीख रही हूं. दिल से दुआ करूंगी सबके लिए. 

युविका ने बताया कि सत्संग काफी अच्छे से हो गया और उन्हें अंदर से काफी खुशी मिली.

हालांकि, सत्संग में युविका के साथ उनके पति प्रिंस नरूला दिखाई नहीं दिए. प्रिंस को युविका के व्लॉग में मिसिंग देखकर फैंस उदास हो गए हैं और फिर से दोनों के बीच अनबन की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.

व्लॉग के कमेंट सेक्शन में यूजर्स युविका से पूछ रहे हैं कि आखिर प्रिंस कहां हैं?

बता दें कि बीते कुछ समय से प्रिंस और युविका के रिश्ते में अनबन की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. प्रिंस ने दावा किया था कि युविका ने उन्हें और उनके परिवार को डिलीवरी डेट के बारे में नहीं बताया था. 

जबकि युविका ने अपने व्लॉग में इन आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था. इसके जवाब में प्रिंस ने युविका को झूठा कहा था. युविका भी कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. हालांकि, ऑफिशियली दोनों ने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है.