7 Mar 2025
Credit: Yuvika Chaudhary
साल 2018 में एक्ट्रेस युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला से शादी की थी. दोनों ने धूमधाम से जश्न मनाया था. टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स इस शादी का हिस्सा बने थे.
शादी के 6 साल बाद इनके बेटी हुई, वो भी आईवीएफ से. बेटी की परवरिश युविका अकेले कर रही हैं. कुछ समय से वो अपनी मम्मी के घर पर भी रह रही हैं.
बेटी के होने के बाद युविका और प्रिंस दोनों ने ही कई बार सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कीं. तलाक की खबरों पर हिंट दिया.
अब पहली बार युविका ने प्रिंस संग तलाक पर चुप्पी तोड़ी. टाइम्स नाउ संग बातचीत में युविका ने कहा- हम दोनों के लिए ये जर्नी काफी नई है.
"उस समय मैंने अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया. प्रिंस काफी इमोशनल हैं. इन बातों से प्रिंस को काफी बुरा लगा. कई बार मुझे लगता है कि चीजों के बारे में हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं होती है."
"प्रिंस काफी बिजी थे. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मैं अपनी मां के यहां रह रही हूं. हमारे घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, इसलिए मैं वहां रहने गई थी. लोगों को मैं क्यों एक्स्प्लेन करूं."
"लाइफ का हर फेज अलग होता है. डेटिंग, शादी, पेरेंट्स बनना सबकुछ. कुछ दिन अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे. लेकिन एक-दूसरे को आगे बढ़ाना ही जिंदगी है. और ये चीजें दो लोगों को और करीब ही लाती हैं."