30 Dec 2024
Credit: Yuvika Chaudhary
एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के बीच लगता है कुछ सही नहीं चल रहा है. जबसे बेटी हुई है, तभी से दोनों की शादी को लेकर बातें चल रही हैं.
प्रिंस ने अपने व्लॉग में फैन्स को बताया था कि युविका की जब डिलीवरी हुई तो उन्होंने उनको इन्फॉर्म नहीं किया था, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच खटपट चल रही है.
इसके बाद युविका ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके इस बात को तूल दिया था कि दोनों साथ में नहीं हैं. अलग-अलग रह रहे हैं. युविका बेटी के होने के बाद से ही मायके में रह रही हैं.
एक बार फिर से युविका ने प्रिंस संग लड़ाई को लेकर चीजें कहीं हैं. सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- कुछ मिल जाए तो मिट्टी, कुछ खो जाए तो सोना.
युविका और प्रिंस दोनों ने ही शादी टूटने के सवाल पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों में से किसी ने भी कन्फर्म नहीं कहा है कि वो अलग हो रहे हैं या अलग रह रहे हैं.
इतना जरूर है कि कुछ दिनों पहले प्रिंस और युविका ने बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन एक में भी दोनों ने साथ में पोज नहीं दिया था.
बता दें कि प्रिंस 'रोडीज' के शूट में बिजी चल रहे हैं. वहीं, युविका अकेले घर पर रहकर काम और बेटी दोनों को बैलेंस करके चल रही हैं.