8 Sep 2024
Credit: Prince Narula
सिंगर-रियलिटी शो स्टार प्रिंस नरूला ने एक्ट्रेस युविका चौधरी से साल 2018 में शादी की थी. दोनों शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं.
हाल ही में प्रिंस, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आए. उन्होंने बताया कि युविका की ये नैचुरल प्रेग्नेंसी नहीं है. 2 साल पहले दोनों ने एग्स फ्रीज करवाए थे.
प्रिंस ने कहा- युविका अभी इस पूरे प्रोसेस पर एक व्लॉग बनाएगी. लड़कियों को वो गाइड करने वाली है कि आप किस तरह ये सब कर सकते हैं.
"हम लोग जब डॉक्टर से मिलने गए थे तो उन्होंने हमें बताया था कि हेल्दी खाना बहुत जरूरी है. पहले 35-40 साल की उम्र में भी औरतें फिट और एक्टिव रहती थीं, लेकिन अब नहीं हैं."
"स्ट्रेस अब ज्यादा बढ़ गया है. सोशल मीडिया आप पर काफी हावी रहता है. एक उम्र के बाद लड़कियों के एग्स कम बनने शुरू हो जाते हैं."
"स्मोर्क्स जो हैं उनके लिए लाइफस्टाइल काफी खतरनाक होता है. मैंने और युविका ने सोचा कि एग्स फ्रीज करवा लेते हैं, जिससे हमें बाद में टेंशन न रहे."
"मुझे भी काम करना है और उसको भी करना है. हमारे मन में ये नहीं रहेगा कि अब हम बेबी कर लेते हैं. स्ट्रेस में बेबी प्लान करना क्योंकि गलत है."
"हमने दो साल पहले एग्स फ्रीज करवाए थे. डॉक्टर की राय ली. हमने सोचा कि क्या करना चाहिए. मुझे डेढ़ साल पहले एंग्जाइटी हो गई थी. ऐसे में बेबी प्लान करना मुश्किल रहता. इसलिए हमने सेफ्टी के लिए ये स्टेप उठाया."