4 बार कराए एग्स फ्रीज, खाई दवाइयां-लिए इंजेक्शन्स, 41 की उम्र में मां बनेगी एक्ट्रेस

12 Sep 2024

Credit: Yuvika Chaudhary

एक्ट्रेस युविका चौधरी, आजकल प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. 41 की उम्र में वो मां बनने वाली हैं. पर युविका ने नैचुरली कंसीव नहीं किया है. 

4 बार युविका ने कराए एग्स फ्रीज

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उन्होंने आईवीएफ की प्रक्रिया इसलिए ली, क्योंकि दोनों करियर पर ध्यान दे रहे थे और स्ट्रेस से गुजर रहे थे.

युविका ने कहा- हम दोनों जानते थे कि उम्र, समय और स्ट्रेस की वजह से नैचुरली कंसीव करना मुश्किल होगा. सच कहूं तो जब एग्स फ्रीजिंग की प्रक्रिया शुरू की तो मैं ब्लैंक थी.

"IVF का ये हमारा पहला ट्राय था. इससे पहले मैंने एग्स फ्रीजिंग कराई थी जिससे मैं इतना ज्यादा थक चुकी थी, क्योंकि मैंने 4 बार एग्स फ्रीज कराए थे."

"4 बार जब मैंने एग्स फ्रीज कराए तो प्रक्रिया सेम रही. हर बार मैंने दवाइयां खाईं, इंजेक्शन्स लगवाए. इन सबके बाद आपकी बॉडी ऐसी लगने लगती है कि आप प्रेग्नेंट हैं."

"तो उस फेज को मैंने इतना देख लिया था कि मैं प्रैक्टिकल हो गई थी कि जब मेरी प्रेग्नेंसी का समय आया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मैं प्रिंस से पूछ रही थी कि क्या सच में हम प्रेग्नेंट हैं?"

"जब हमने प्रेग्नेंसी टेस्ट लिया तो प्रिंस ने ब्लड टेस्ट वाले को अपना फोन नंबर दिया था, क्योंकि वो पहले जानना चाहता था. जब प्रिंस ने मुझे बताया तो मैं कुछ समय के लिए ब्लैंक थी. इसके बाद मैंने रोना शुरू किया"