शादी के 6 साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, गोदभराई में पति संग हुई रोमांटिक, किया Kiss, बोली- नई शुरुआत...

10 AUG

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम युविका चौधरी जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं.

एक्ट्रेस की गोदभराई

युविका के लिए हाल ही में प्रिंस ने ग्रैंड बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की. युविका ने अब अपनी गोदभराई सेरेमनी की कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. 

गोदभराई की तस्वीरों में प्रिंस और युविका एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. दोनों का प्यार और केमिस्ट्री देखते ही बनती है. 

किसी तस्वीर में प्रिंस अपनी डार्लिंग वाइफ युविका को बांहों में लिए दिखे, तो किसी फोटो में वो पत्नी के बेबी बंप को चूमते नजर आए. 

कपल ने बेबी शॉवर सेरेमनी में 3 टियर केक भी कट किया. प्रिंस अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाते दिखे.

बेबी शॉवर फंक्शन में युविका ने व्हाइट वेस्टर्न ड्रेस पहनी. हाफ टाई हेयर में बो लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 

वेस्टर्न लुक में युविका किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लगीं. उनकी मिलियन डॉलर और प्रेग्नेंसी ग्लो ने एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाए.

गोदभराई की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- हर दिन भगवान की ब्लेसिंग लगता है. मैं इसे नई शुरुआत मानती हूं. 

'अपने नन्हे मेहमान से मिलने के लिए हम एक एक दिन गिन रहे हैं.' युविका की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं. 

युविका और प्रिंस की बात करें तो दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 9 में शुरू हुई थी. घर के बाहर आने के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा. 

प्रिंस और युविका ने साल 2018 में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के 6 साल बाद कपल अब पेरेंट क्लब में शामिल होने जा रहा है. प्रिंस और युविका को आने वाले नन्हे मेहमान के लिए बहुत-बहुत बधाई.