26 Mar 2025
Credit: Instagram
आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की डेटिंग की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है.
आरजे महवश और युजवेंद्र चहल सबसे पहले क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखे थे. तभी से दोनों के रिश्ते में होने की खबरें हैं.
हाल ही में फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी मैच के फाइनल्स में युजवेंद्र और आरजे महवश साथ में मैच एन्जॉय करते नजर आए. तब से दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया.
इसी बीच अब क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते को कंफर्म करते हुए दिखाई दिए.
वीडियो में हार्दिक, युजवेंद्र चहल के लिए कहते दिखे- मैंने उन्हें स्ट्रगल करते देखा है. मेरे लिए ये बहुत जरूरी था, क्योंकि मैं भी उस स्टेज में रहा हूं और जब मैं इस बारे किसी से बात करना चाहता था, जो मुझे समझ सके.
लेकिन अब उन्हें (चहल को) फिर से स्माइल करते देखना काफी अच्छा है. माहा (महवश) उनकी जिंदगी में पॉजिटिविटी लेकर आई है.
वो खुशी डिजर्व करते हैं. अगर माहा उनकी खुशी का कारण है तो मैं अपने भाई के लिए खुश हूं.
युजवेंद्र चहल की लव लाइफ को लेकर हार्दिक पंड्या का ये बयान तेजी से वायरल हो गया. लेकिन आपको बता दें, ये वीडियो एक साल पुराना है जिसे एडिट करके चलाया जा रहा है.