27 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. दोनों के अलग होने के चर्चे काफी वक्त से हो रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसपर चुप्पी साधी हुई है.
इस बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल छाया हुआ है. ये उस वक्त का वीडियो है जब धनश्री रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 में कंटेस्टेंट थीं.
शो के एक एपिसोड में युजवेंद्र चहल, पत्नी धनश्री को सपोर्ट करने आए थे. धनश्री वर्मा की परफॉरमेंस के बाद होस्ट और जजों ने उन्हें एक गेम खेलने को कहा. इस मस्ती के दौरान चहल ने धनश्री को लेकर दावा किया था.
धनश्री के हाथ में जो पहला कार्ड आया उसपर 'डायमंड' लिखा था. इसे धनश्री नहीं देख सकती थीं और चहल को उन्हें समझाना था कि कार्ड पर क्या लिखा है. ऐसे में क्रिकेटर ने कहा था- 'जो हमेशा आप डिमांड करते हो.'
धनश्री ने पूछा- 'क्या?' यूजी बोले, 'जब भी लड़ाई होती है आप उसके बाद कुछ न कुछ डिमांड करते हो.' धनश्री बोलीं कि वो माफी मांगने को कहती हैं. हालांकि वो शब्द को गेस नहीं कर पाईं.
बोर्ड पर 'डायमंड' लिखा देख और यूजी की बात सुनने के बाद धनश्री हैरान रह गई थीं. उन्होंने यूजी से पूछा कि कब उनसे डायमंड की डिमांड की गई. ऐसे में चहल ने बाद में साफ किया कि धनश्री ने कभी डायमंड की मांग नहीं की है.
धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं. इस बीच उनके मोटी एलिमनी की मांग के भी चर्चे हो रहे थे. धनश्री के परिवार ने इन अफवाहों को झुठला दिया था.