युजवेंद्र चहल ने मैच के बीच RJ महवश को किया Kiss? जानें- वायरल वीडियो का सच

11 Mar 2025

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. चर्चा है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. 

युजवेंद्र-महवश ने किया Kiss?

युजवेंद्र और महवश 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मैच में एक साथ स्टेडियम में नजर आए थे. 

धनश्री संग तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को महवश संग मैच एन्जॉय करता देख दोनों के रिश्ते में होने की खबरें वायरल हो गईं. 

वहीं, अब युजवेंद्र और महवश का एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युजवेंद्र और महवश दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच एन्जॉय करने के दौरान एक दूसरे को Lip Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. 

युजवेंद्र और महवश का किसिंग वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं. लेकिन इस वायरल वीडियो में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

दरअसल, युजवेंद्र और महवश का किसिंग वीडियो पूरी तरह से फेक है. ये एक AI जनरेटेड वीडियो है, जिसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. 

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की बात करें तो दोनों की डेटिंग की खबरें टॉक ऑफ द टाउन हैं. वहीं, युजवेंद्र के अफेयर की चर्चा के बीच धनश्री लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं. तीनों का लव ट्रायंगल फैंस के लिए मिस्ट्री बन चुका है.