dhanashree unarchived yuzi photos

'बच्चे जैसे आदमी को संभालना है शादी', धनश्री से तलाक के बाद वायरल युजवेंद्र चहल की पोस्ट

AT SVG latest 1

22 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

yuzvendra chahal wife dhanashree vermaITG 1740925275282

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच शादी को लेकर चहल की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है.

चहल की पोस्ट वायरल

dhanashree chahal5

युजवेंद्र चहल की एक पुरानी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. साल 2013 में चहल ने शादी का मतलब ट्विटर (अब X) पर शेयर किया था, जो अब वायरल हो गया है.

chahal Dhanshree 1 1 2ITG 1742469827586

इस पोस्ट मे युजवेंद्र चहल ने लिखा था, 'शादी एक फैंसी शब्द है एक बड़े हो गए आदमी रूपी बच्चे के लिए जिसे अब उसके मां-बाप नहीं संभाल पा रहे हैं.'

chahal Dhanshree 1 1 2ITG 1742469827586

युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट को धनश्री वर्मा से उनके तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं.

dhanashree chahal 5

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च को फाइनल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, धनश्री ने चहल से 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना मिल रही है.

1 28ITG 1742436091533

इन दिनों युजवेंद्र चहल का नाम आर जे महवश के साथ भी जोड़ा जा रहा है. दोनों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में साथ देखा जा गया था. दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हो रहे हैं.

तलाक के बाद धनश्री वर्मा का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इस गाने का नाम 'देखा जी देखा मैंने' है. इसमें धनश्री के साथ एक्टर इश्वाक सिंह नजर आ रहे हैं.

dhanshree 1ITG-1742460603136

dhanshree 1ITG-1742460603136

dhanshree 7ITG 1742460611693

गाने में धनश्री को घरेलू हिंसा और चीटिंग झेलते देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने चीटिंग पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की थी. इस चीज को भी उनके तलाक से जोड़कर देखा गया.