22 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच शादी को लेकर चहल की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है.
युजवेंद्र चहल की एक पुरानी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. साल 2013 में चहल ने शादी का मतलब ट्विटर (अब X) पर शेयर किया था, जो अब वायरल हो गया है.
इस पोस्ट मे युजवेंद्र चहल ने लिखा था, 'शादी एक फैंसी शब्द है एक बड़े हो गए आदमी रूपी बच्चे के लिए जिसे अब उसके मां-बाप नहीं संभाल पा रहे हैं.'
युजवेंद्र चहल की इस पोस्ट को धनश्री वर्मा से उनके तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च को फाइनल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, धनश्री ने चहल से 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना मिल रही है.
इन दिनों युजवेंद्र चहल का नाम आर जे महवश के साथ भी जोड़ा जा रहा है. दोनों को ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में साथ देखा जा गया था. दोनों के अफेयर के चर्चे खूब हो रहे हैं.
तलाक के बाद धनश्री वर्मा का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इस गाने का नाम 'देखा जी देखा मैंने' है. इसमें धनश्री के साथ एक्टर इश्वाक सिंह नजर आ रहे हैं.
dhanshree 1ITG-1742460603136
dhanshree 1ITG-1742460603136
गाने में धनश्री को घरेलू हिंसा और चीटिंग झेलते देखा जा सकता है. साथ ही उन्होंने चीटिंग पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की थी. इस चीज को भी उनके तलाक से जोड़कर देखा गया.