3 MARCH
Credit: Instagram
आश्रम 3 सीजन को ऑडियंस ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है. बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल सबकी समस्याओं का समाधान करते हैं.
अब बाबा निराला की कृपा पाने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पहुंचे हैं. इंटरनेट पर बॉबी और युजवेंद्र का वीडियो सामने आया है. जो काफी मजेदार है.
युजवेंद्र बाबा के सामने शिकायत लेकर आए कि उन्हें कोई ओपनर नहीं बनने देता. उन्होंने सब जगह ट्राई किया. कोई ओपन नहीं करने देता.
थक हारकर वो बाबा निराला के दर पर पहुंचे हैं. युजवेंद्र ने बाबा से राह दिखाने को कहा. अपने भक्त की परेशानी का बाबा समाधान करते हैं.
उनका कहना है उनके आश्रम से कोई भक्त खाली हाथ नहीं जाता है. बाबा निराला क्रिकेटर की विश पूरी करते हुए तथास्तु कहते हैं.
लेकिन यहां एक ट्विस्ट है. युजवेंद्र ओपनर तो बनते हैं लेकिन क्रिकेट ग्राउंड पर नहीं. बल्कि कभी बोतल का ढक्कन तो कभी दरवाजा खोलने के लिए.
अपना ऐसा हाल देख युजवेंद्र हैरान हैं. अंत में वो कहते हैं- अच्छा ओपनर बना दिया बाबा ने. ये फनी वीडियो फैंस को खूब हंसा रहा है.
यूजर्स क्रिकेटर से पूछ रहे हैं कि वो बाबा के आश्रम में क्या कर रहे हैं. शख्स ने लिखा- बाबा ने शुद्धिकरण कर दिया. तो कोई युजवेंद्र को धनश्री से मिलाने की बात करता दिखा.