एक्टर का कपूर खानदान से ताल्लुक, नहीं झेला नेपोटिज्म, बोला- मेरी परवरिश...

28 Jan

Credit: Zahaan Kapoor

जहान कपूर अबतक 2 प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं. हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' और वेब सीरीज 'ब्लैक वॉरन्ट' में जो ओटीटी पर कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है.

जहान ने कही ये बात

दोनों से ही जहान ने अपनी पहचान दर्शकों के बीच बना ली है. हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स संग अबतक की जर्नी के बारे में जहान ने बता की. 

जहान, एक्टर कुणाल कपूर के बेटे हैं. इनके दादा शशि कपूर थे. नाना डायरेक्टर रमेश सिप्पी हैं. जहान, कपूर खानदान से ताल्लुक रखने के बावजूद नेपोटिज्म का शिकार नहीं हुए. 

जहान से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता, ये नेपोटिज्म को मैं जज नहीं कर सकता हूं. मैं सिर्फ सच्चाई के बारे में बात कर सकता हूं.

"मेरी परवरिश काफी यूनीक्ली हुई है. मेरे पेरेंट्स क्रिएटर्स हैं और इंडस्ट्री से थोड़ा अलग रहे हैं. जब मैं पैदा हुआ तो मेरे दादा इंडस्ट्री से रिटायर हो गए थे."

"तो मैं इंडस्ट्री बबल में नहीं पला हूं. मुझे एक साधारण, नॉर्मल लाइफ जीने को मिली है. कम उम्र में मैंने एक प्रोडक्शन हाउस ज्वॉइन किया था. फिर थियटर किया. तब एक्टिंग में आया."