सोनाक्षी को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं जहीर, PHOTO शेयर कर खोला राज, बोले- फरिश्ता...

7 July 2024

Credit: Zaheer Iqbal

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 14 दिन हो चुके हैं. दोनों ही काफी खुश हैं. कुछ समय पहले ही हनीमून से लौटे हैं. 

सोनाक्षी संग जहीर की फोटो

जहीर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर वो पत्नी सोनाक्षी को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं. 

दरअसल, हुआ ऐसा था कि सोनाक्षी ने कुछ दिनों पहले शादी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों ही प्यार में डूबे नजर आ रहे थे.

फोटो पर लिखा था "11:11". इस समय का मतलब होता है कि आपने जो भी विश मांगी हो वो पूरी होती है. सोनाक्षी ने जहीर को मांगा था. 

जहीर ने फोटो को री-शेयर करते हुए लिखा- हां, तुम हो मेरी एंजल. फोटो में जो दिख रही हैं, वही मेरी फरिश्ता हैं. इनसे मैं बहुत प्यार करता हूं.

इसी के साथ जहीर ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई थी. बता दें कि दोनों को शादी के 14 दिन बाद डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया. 

सोनाक्षी ने न मांग में सिंदूर लगाया था और न ही मंगलसूत्र पहना था. पर जहीर के प्यार में डूबी सोनाक्षी का चेहरा खिला-खिला दिखाई दे रहा था.