18 July 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. शादी के बाद कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गया है.
हाल ही में नई दुल्हन सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वाइफ की पोस्ट पर जहीर ने ऐसा रिएक्शन दिया कि हर ओर हलचल मच गई.
असल में सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो मेकअप कर रही हैं. वो शादी के बाद वाली डेट नाइट के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस की पोस्ट पर जहीर ने दो मजेदार कमेंट किए. पहले कमेंट में उन्होंने लिखा- मेरे साथ धोखा हुआ है मॉय लॉर्ड.
वहीं दूसरे में लिखा कि 'इसमें कोई हैरानी नहीं है, आप हमेशा मुझसे पहले ही तैयार हो जाती हैं. ये चीटिंग है.' इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी भी बनाई.
जहीर और सोनाक्षी की ये मस्ती इनके फैन्स को काफी पसंद आ रही है. शादी के बाद जिस तरह सोनाक्षी और जहीर खुश हैं, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ये मेड फॉर ईच अदर हैं.
एक इंटरव्यू में सोनाक्षी कह भी चुकी हैं कि शादी के बाद उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है.
एक्ट्रेस ने कहा था कि 'शादी के बाद सिर्फ इतना ही बदलाव है कि अब मैं अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ रह रही हूं. यही सबसे मजेदार पार्ट है.'