30 June 2024
Credit: Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों की शादी को 7 दिन हुए हैं. कपल कहीं घूमने गया हुआ है.
सोनाक्षी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो नंगे पैर चलती नजर आ रही हैं. क्योंकि उनके पैर में हील्स पहनने से दर्द है.
जहीर, सोनाक्षी की सैंडल को हाथ में पकड़े आगे चलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जहीर के हाथ में गोल्डन हील्स हैं.
सोनाक्षी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जब आप एक ग्रीन फ्लैग लड़के से शादी करो. ये करना आपके लिए अच्छा है. आपने लाइफ का बेस्ट निर्णय लिया है.
इसी के साथ सोनाक्षी ने जहीर पर प्यार लुटाते हुए इमोशनल वाली इमोजी बनाई हैं. जहीर को इस वीडियो में टैग भी किया है. जहीर, मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर, पापा शत्रुघ्न से मिलने हॉस्पिटल में गए थे. एक्टर को सीने में दर्द की परेशानी हुई थी, जिसके बाद वो एडमिट हुए.
इसके अलावा दोनों की शादी की नई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों ही काफी मस्ती-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं.