23 June 2024
Credit: Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, पति-पत्नी हो चुके हैं. 23 जून को दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर की. ये एक इन्टिमेट सेरेमनी थी.
एक्टर्स के परिवार शादी में शामिल रहे. इसके अलावा बेस्टफ्रेंड हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी शादी का हिस्सा बने. आयुष् शर्मा भी शादी अटेंड करने आए थे.
सोनाक्षी-जहीर की रजिस्टर्ड मैरिज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर, अपनी बेगम को गले लगाते और अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी भी खिलखिलाकर हंसती दिख रही हैं. साथ ही ताली बजा रही हैं. जहीर के चेहरे की खुशी बयां कर रही है कि उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना किया है, तब जाकर सोनाक्षी उनकी हुई हैं. जहीर ने शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
बता दें सोनाक्षी और जहीर का ये वीडियो फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों को रिश्ते की बधाइयां दे रहे हैं. कपल पर प्यार लुटा रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर पिछले 7 सालों से साथ हैं. 23 जून 2017 को ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप की शुरुआत की थी. तभी दोनों ने आज के दिन शादी करने का चुना.
पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा भी बेटी के लिए बहुत खुश हैं. शादी के दौरान शत्रुघ्न थोड़े इमोशनल नजर आए. सोनाक्षी ने उन्हें संभाला.