Video: सोनाक्षी के आगे जहीर ने जोड़े हाथ, मांगा दुल्हन का हाथ- मुझसे शादी करोगी...

24 June 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर चुके हैं. दोनों अब पति पत्नी बन गए हैं.

जहीर की हुईं सोनाक्षी

23 जून को उन्होंने सिविल वेडिंग की. शाम में दोस्तों और फिल्मी हस्तियों के लिए आलीशान रिसेप्शन पार्टी रखी गई.

सोशल मीडिया पर जहीर और सोनाक्षी के डांसिंग वीडियो वायरल हो रहे हैं. कपल एक-दूजे के प्यार में डूबा नजर आया.

एक वीडियो में सोनाक्षी और जहीर सॉन्ग 'मुझसे शादी करोगे' पर डांस कर रहे हैं. इस दौरान जहीर अपनी लेडीलव को प्रपोज करने से पीछे नहीं हटे.

एक्टर ने घुटनों पर बैठकर सोनाक्षी के हाथ जोड़े और शादी के लिए हाथ मांगा. दोनों का ये वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ है.

सोनाक्षी-जहीर की साथ में केमस्ट्री धमाकेदार लगी. उन्हें देखकर साफ नजर आता है वे एक दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय करते हैं.

फैंस ने उनकी जोड़ी को मेड फॉर ईच अदर बताया है. लोगों का कहना है उनके प्यार को किसी की नजर ना लगे.

यूजर ने सोनाक्षी को ब्यूटीफुल और सिंपल ब्राइड बताया. जहीर-सोनाक्षी ने 7 साल डेटिंग के बाद शादी की है.