8 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ने 7 सालों तक रिश्ते में रहने के बाद शादी की है.
23 जून को जहीर और सोनाक्षी की शादी हुई थी. इसमें दोनों के परिवार शामिल हुए. शादी से पहले कपल ने अपने रिश्ते को दुनिया की नजरों से छुपाया हुआ था.
कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि वो खुश हैं कि अब उन्हें जहीर संग अपनी फोटो सिर्फ 'क्लोज फ्रेंड्स' के साथ शेयर नहीं करनी पड़ रही.
अब पति जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों एक दूसरे की नजरों में खोए हुए हैं. दोनों का रोमांस साफ देखा जा सकता है.
एक्टर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ये दिन, ये पल, ये फीलिंग. मुझे पता था ये हमेशा के लिए है. #2017.' इसके कमेंट में सोनाक्षी ने लिखा, 'मेरी जान! आज भी हम एक दूसरे के लिए गा रहे हैं. काश ये कभी खत्म न हो.'
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के फैंस उनकी 2017 की इस फोटो को देखकर बेहद खुश हो गए हैं. यूजर्स ने कपल को क्यूट और परफेक्ट बताया है. जहीर को कई यूजर्स जीजा जी भी बोल रहे हैं.
कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में शादी में बाद खास बदलाव नहीं आया है. लेकिन वो बेहद खुश हैं. एक्ट्रेस को जल्द फिल्म 'काकुड़ा' में देखा जाएगा.