जब शत्रुघ्न स‍िन्हा से जहीर ने मांगा सोनाक्षी का हाथ, मिला ऐसा जवाब जो कभी सोचा नहीं था

19 July 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सेकंड हनीमून पर हैं. कपल ने 23 जून को शादी की. वो साथ में बेहद खुश हैं.

एक हुए जहीर-सोनाक्षी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कपल ने अपने रिश्ते, शादी पर बात की. उन्होंने 25 दिन के अंदर शादी की तैयारियां की थीं.

जहीर से पूछा गया, सोनाक्षी का हाथ उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा से कैसे मांगा? एक्टर ने बताया उस दौरान वो काफी नर्वस थे.

उन्होंने कहा- मैं उनके घर गया. नर्वस था क्योंकि इससे पहले कभी उनसे वन टू वन बात नहीं हुई थी. लेकिन जब बात करने लगे तो ढेरों बातें ही गईं.

हम दोस्त की तरह बन गए. मैंने उन्हें बताया कि आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं. उनकी इमेज से लोग डरते हैं, पर वो रियलिटी में चिल रहते हैं. स्वीट इंसान हैं.

सोनाक्षी से पूछा गया क्या पापा से शादी की बात करते वक्त वो नर्वस थीं? एक्ट्रेस ने कहा- जब मैंने पापा को हम दोनों के बारे में बताया था तब भी नर्वस थी.

नहीं मालूम था कैस रिएक्ट करेंगे. मैंने उनसे पूछा- क्या आपको मेरी शादी की चिंता नहीं है क्योंकि आपने मुझे कुछ नहीं पूछा है.

पापा ने कहा- मैंने तुम्हारी मां को बोला है कि अपनी बेटी से पूछो. फिर मैंने उन्हें बताया कि मेरी लाइफ में जहीर है. वो बोले- हां मैंने पढ़ा भी था.

पापा ने कहा- तुम अब बड़े हो गए हो. मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी. मैंने सोचा, ये इतना आसान था. मुझे तब पता चला पापा कितने कूल हैं. वो सपोर्टिव थे.