36 के हुए जहीर, सास-ससुर संग मनाया जश्न, पति के लिए सोनाक्षी ने बजाई तालियां, पर रेखा ने लूटी महफिल

11 Dec 2024

Credit: Instagram

एक्टर और सिन्हा परिवार के दामाद जहीर इकबाल ने 10 दिसंबर को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

जहीर की बर्थडे पार्टी

शादी के बाद पति जहीर के बर्थडे को सोनाक्षी ने ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जहीर के इंटीमेट बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके सास ससुर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं. दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी जहीर के बर्थडे में शामिल हुईं. 

बर्थडे वीडियो में जहीर इकबाल केक काटते हुए देखे जा सकते हैं. वो सबसे पहले अपनी लेडी लव सोनाक्षी को केक खिलाते हैं. फिर अपने पिता, सास और ससुर को केक खिलाते नजर आए.

जहीर जब केक काट रहे थे तो सोनाक्षी खुशी से तालियां बजाती नजर आईं. वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा दामाद जहीर को खुशी से निहारते दिखे. 

बर्थडे बॉय जहीर कैजुअल लुक में नजर आए. ब्लैक हुडी और व्हाइट टी-शर्ट में जहीर काफी हैंडसम लगे. 

वहीं, सोनाक्षी पेस्टल पिंक कुर्ते में नजर आईं. उन्होंने डेनिम जैकेट को टीमअप किया. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में सोनाक्षी गॉर्जियस लगीं. 

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने इसी साल जून में इंटीमेट वेडिंग की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थीं.