सोनाक्षी संग भागकर विदेश में शादी करना चाहते थे जहीर, फंसा कानूनी पेंच, बदला प्लान

23 July 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा के लिए एक हो चुके है. दोनों ने एक महीने पहले 23 जून को सिविल मैरिज करके एक दूजे का हाथ थामा था. 

शादी पर क्या बोले जहीर?

सोनाक्षी और जहीर ने न ग्रैंड वेडिंग की और न ही डेस्टिनेशन वेडिंग, बल्कि दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सादगी से शादी रचाई थी.

Galatta India संग लेटेस्ट इंटरव्यू में जहीर इकबाल ने बताया कि आखिर उन्होंने सिंपल वेडिंग करने का फैसला क्यों किया. 

जहीर इकबाल बोले- मैं तो यहां से भागकर शादी करना चाहता था. किसी दूसरी जगह जाकर और फिर वापस लौटना चाहता था. 

लेकिन फिर मुझे पता चला कि शादी इंडिया में लीगल नहीं है. हम लास वेगास जाकर शादी नहीं कर सकते थे, क्योंकि ये इंडिया में गैरकानूनी है.

लेकिन फिर सोनाक्षी ने कहा कि वो हमेशा से इंटीमेट वेडिंग चाहती थीं. सोनाक्षी बोलीं- जहीर का प्लान कैंसिल हो गया था. 

मैं तो हमेशा से इंटीमेट वेडिंग करना चाहती थी. जहीर भी इस बात से खुश हैं कि शादी में हमारे करीबी दोस्त और परिवारवाले मौजूद हुए.

सोनाक्षी ने कहा कि वो दोनों यही चाहते थे कि जो भी लोग उनकी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं वो शादी में शामिल हो. 

सोनाक्षी ने ये भी बताया कि वो दोनों एक बिग ग्रैंड पार्टी करना चाहते थे, जो उन्होंने की. एक्ट्रेस बोलीं- जहीर और सोना की शादी है तो एक पार्टी तो बनती है.