शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' से बॉलीवुड में दमदार एंट्री करने वाली सागरिका घाटगे ने पहली फिल्म से ही फैंस का दिल जीत लिया था.
'चक दे इंडिया' में सागरिका ने हॉकी प्लेयर प्रीति सबरवाल का किरदार निभाया था. फिल्म में शाहरुख उनके कोच बने थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी.
लेकिन सबसे खास बात ये है कि सागरिका असल जिंदगी में भी एक नेशनल लेवल हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं.
'चक दे इंडिया' के अलावा सागरिका ने कई दूसरी फिल्मों में काम किया. उन्होंने फॉक्स, मिले न मिले हम में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी.
हिंदी फिल्मों के अलावा सागरिका ने पंजाबी और मराठी फिल्मों में भी काम किया. साल 2019 में उन्होंने अल्ट बालाजी की वेब सीरीज बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विस से डिजिटल डेब्यू किया.
फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा सागरिका स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलड़ी 6' में भी शामिल हुई थीं. शो की वो फाइनलिस्ट रही थीं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 37 साल की सागरिका राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. सागरिका का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं.
करियर के पीक पर सागरिका ने भारतीय पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से शादी रचा ली थी. अप्रैल 2017 में जहीर-सागरिका ने पहले सगाई की और फिर नवंबर 2017 में दोनों ने सादगी से कोर्ट मैरिज करके एक दूसरे का हाथ थाम लिया था.
शादी के बाद सागरिका ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. वो पति जहीर खान संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
लेकिन फिल्मों से दूर सागरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहीर खान संग उनके पोस्ट फैंस का दिल जीत लेते हैं.