एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार की जोड़ी के की फैंस हैं. कपल को अक्सर मस्ती करते देखा जाता है. लेकिन अब वो एक दूसरे से नाराज हो गए हैं.
गौहर ने शेयर की वीडियो
अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पति पर गुस्सा करती और उनके तकिया मारती नजर आ रही हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में गौहर का फेमस गाना झल्ला वल्लाह चल रहा है. गौहर पति पर चिल्लाकर मुड़ती हैं तो जैद गुस्से में खड़े होते हैं और फिर नाचने लगते हैं.
ये देखकर गौहर खान की हंसी छूट जाती है. वो पति के साथ कदम से कदम मिलकर डांस करती हैं. इसके बाद जैद काफी फनी अंदाज में उन्हें चिढ़ाते हैं.
गौहर ने वीडियो में कमेंट्स में बताया है कि जैद ने अपने फनी डांस से उन्हें चौंका दिया था. ऐसे में वो पति की हरकत को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
फैंस को भी जैद दरबार के एक्सप्रेशन काफी पसंद आ रहे हैं. यूजर्स ने कपल को क्यूट बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'उनकी नजरें आपको देख रही थीं और आपका गुस्सा एकदम खत्म हो गया.'
जैद दरबार और गौहर खान की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. दोनों अक्सर फनी और रोमांटिक वीडियो शेयर करते हैं.
गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी. 10 मई 2023 को कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.