सलमान के साथ डेब्यू-फ्लॉप एक्ट्रेस का मिला तमगा, पैसे कमाने के लिए की बी-ग्रेड फिल्म

30 JULY

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के अपोजिट वीर फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. लेकिन इससे उनके को टेक-ऑफ नहीं मिला था. 

जरीन को थी पैसों की जरूरत

जरीन ने भारती सिंह से बातचीत में बताया कि वो इतनी बड़ी पिक्चर थी लेकिन मुझे फिल्म रिलीज के बाद सिर्फ क्रिटीसिज्म ही मिला. 

मैं 100 किलो की थी पहले ही वेट लॉस कर के आई थी पर फिर भी मुझे बॉडीशेम किया गया था. मुझे इतना बैकफायर मिला कि मैंने घर से निकलना बंद कर दिया था. 

इसी के साथ जरीन ने बताया कि अब वो काम को लेकर सिलेक्टिव हो गई हैं, पहले तो काम ही नहीं था. 'कैरेक्टर ढीला' गाना करने के बाद लोग मुझे थोड़ा पूछने लगे थे. 

कटरीना से मेरा इतना कम्पैरिजन होता था कि आधा काम तो वहीं मर जाता था, वो इतनी एक्टिव थीं, मैं तो कहीं भी नहीं थी. 

तो मेरे पास जो काम आता था करती थी, मैं कोई रईसियत से तो नहीं आती. मैं अपने घर की अकेली कमाने वाली हूं. कहीं और काम करती तो सैलरी मिल जाती हर महीने. 

फिर हेट स्टोरी मिली, तो सोच में पड़ गई कि कैसे करूं. ये तो मेरे से नहीं हो पाएगा. आजकल तो हर दूसरी रील ऐसी होती है. मैं एक हाजी-नमाजी फैमिली से आती हूं. 

तो समझ नहीं आ रहा था, फिर मैंने अपनी मम्मी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ और तो हो नहीं रहा है, तो ये कर लो. कोई गलत तरीका अपनाने से तो बेहतर है. 

जरीन ने बताया कि फिर उनके पास ऐसी ही बोल्ड फिल्मों की लाइन लग गई थी. सब उन्हें हॉट बुलाने लगे थे तो उन्होंने मना कि सिर्फ यही थोड़े करना है.

जरीन ने हेट स्टोरी फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और शरमन जोशी के साथ बेहद बोल्ड सीन्स दिए थे. पहली बार जरीन को ऐसे देखे हर कोई शॉक हो गया था.