'जिया ने पहले भी 5 बार की सुसाइड की कोशिश, मेरे बेटे का नसीब...', जरीना का छलका दर्द

28 NOV

Credit: Instagram

सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने जिया खान डेथ केस को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं. इस केस में अपने बेटे के फंसने पर दुख भी जताया.

क्या बोलीं जरीना?

एक इंटरव्यू में जरीना ने दावा किया कि जिया ने उनके बेटे सूरज से मिलने से पहले 5 दफा सुसाइड की कोशिश की थी.

एक्ट्रेस ने कहा- जिया ने पहले भी 4-5 बार अपनी जान देनी चाही थी. लेकिन नसीब ऐसा था कि जब मेरे बेटे का टर्न आया तो वो हुआ.

जरीना ने उस मुश्किल वक्त को याद किया जब उनका बेटा जिया खान डेथ केस में जेल की सजा काट रहा था.

उनके मुताबिक, इस केस ने सूरज के प्रोफेशनल करियर को नुकसान पहुंचाया. बेटे की वर्कलाइफ पूरी तरह निगेटिविटी से भर गई थी.

वो कहती हैं- अगर आप किसी की जिंदगी झूठ के सहारे बर्बाद करते हो, तो ये बाद में आपको कर्ज के साथ चुकाना होता है.

जिया खान का शव जून 2013 को उनके घर पर लटका हुआ मिला था. मौत से पहले उनका सूरज पंचोली संग अफयेर था.

एक्ट्रेस की मां ने बेटी की मौत के लिए सूरज को आरोपी बताया था. सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में सूरज को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें बेल मिल गई थी.

जमानत के खिलाफ जिया की मां बॉम्बे हाईकोर्ट गई थीं. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. 2015 दिसंबर को इस केस की चार्जशीट दाखिल की गई.

पंचोली पर IPC की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा. मगर पिछले साल अप्रैल में स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज को बरी किया.

सूरज वर्कफ्रंट पर फिल्म हवा सिंह की शूटिंग कर रहे हैं. वो काम पर लौट तो आए हैं लेकिन उन्हें अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे हैं.