5 Aug 2024
Credit: Instagram
जायद खान कभी रिश्ते में ऋतिक रोशन के साले थे. लेकिन बहन सुजैन का एक्टर संग तलाक होने के बाद भी दोनों के रिश्ते तल्ख नहीं हुए.
जूम को दिए इंटरव्यू में जायद खान ने ऋतिक संग अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा जब वो दुविधा में होते हैं तुरंत ऋतिक को फोन करते हैं.
उनकी राय लेते हैं. वो उनसे बेहद प्यार करते हैं. दूसरो को सलाह देने में ऋतिक उनके मुताबिक काफी अच्छे हैं.
जायद ने बताया सुजैन संग तलाक ने उन दोनों के रिश्तों को खराब नहीं किया. वो कहते हैं- हम कभी अलग नहीं हुए.
एक्टर के मुताबिक, ऋतिक संग उनके रिश्ते हमेशा एक जैसे रहे, क्योंकि एक्टर के बेटे उनके लिए भी बच्चे समान हैं.
उनके सामने वो दोनों पले बढ़े हैं. इन सभी चीजों के लिए वो ज्यादा ही मैच्योर हैं. अलग होना ऋतिक-सुजैन की चॉइस थी, जो होना होता है वो होता है.
जायद से पूछा गया उनके फैमिली गेट टुगेदर कैसे होते हैं, क्योंकि ऋतिक अब सबा आजाद संग हैं और सुजैन अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं.
जायद ने कहा- हम न्यू मॉर्डन फैमिली की तरह हैं. ये क्रेजी है. हमारे यहां हर किसी के लिए एक्स्ट्रीम स्वीकृति है. इस स्टेज पर पहुंचने में थोड़ा समय लगा.
लेकिन अब सब साथ हैं. हम साथ में पार्टी करते हैं, एक छत के नीचे साथ रहते हैं. खूब मस्ती करते हैं.