जाने वाली थी बेटे की जान, डरे हुए एक्टर ने भगवान से मांगी भीख, हुआ डिप्रेस

25 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'मैं हूं न' फेम एक्टर जायद खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनके बड़े बेटे जिदान ने अपने पूरे बचपन और टीनएज में सांस की दिक्कत का सामना किया है.

जायद खान हुए परेशान

अब जायद खान ने एक्ट्रेस अमृता राव के यूट्यूब शो 'कपल ऑफ थिंग्स - अमृता राव आर जे अनमोल में इसे लेकर बात की. जायद ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें लगा था कि वो बेटे को खो देंगे.

एक्टर ने कहा, 'मेरा बेटा जिदान जब 3 साल का था तो उसे बहुत बड़ी सांस की दिक्कत हुई थी. हम लंदन में थे और उसे बहुत ही बुरा अटैक आया था.'

उन्होंने आगे बताया, 'वो मेरे पास आया और उसने कहा-पापा मेरी मदद करो. मुझे सांस नहीं आ रही. मेडिकल इमरजेंसी के मामले में मेरी वाइफ बहुत स्ट्रॉन्ग है.'

'उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया, जो 15 मिनट में आ भी गई थी. वो जीने-मारने की सिचुएशन थी. नर्स ने हमें देखा और इशारों में बताया कि उसे नहीं पता कि जिदान जिंदा बच पाएगा या नहीं.'

'उसने एक एड्रीनलीन इंजेक्शन लिया और मुझसे उसे जिदान को लगाने की मंजूरी मांगी. लंदन के हेल्थकेयर सिस्टम की दाद देनी होगी, उन्होंने तुरंत शहरभर से चार डॉक्टरों को बुलाया.'

'वो सर्जरी के लिए तैयार थे. अगर स्टेरॉयड काम नहीं करते तो उन्हें उसका गला काटना पड़ता. हम बहुत परेशान थे. अपने बच्चे को खो देने से बुरा कुछ नहीं होता.'

'शुक्र है कि कुछ घंटों के बाद स्टेरॉयड ने काम करना शुरू किया और उन्हें सर्जरी करने की जरूरत नहीं पड़ी.' एक्टर ने ये भी बताया कि डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि उनके बेटे को इस दिक्कत का सामना जिंदगीभर करना पड़ सकता है.

एक्टर ने बताया कि 5 से 15 साल की उम्र तक अपनी बीमारी के चलते जिदान को कई बार ICU आना-जाना पड़ा था. वो बोले- मैं उस वक्त काफी डिप्रेशन में चला गया था.'

'मैं भगवान से प्रार्थना करता था कि आप उसके साथ ऐसा नहीं कर सकते. आप मुझे ले लो, लेकिन उसे कुछ मत होने दो. ये सब एक बच्चे के साथ होना जायज नहीं लगता.'

एक्टर ने बताया कि अब उनका बेटा काफी फिट है. उन्हें डॉक्टर ने जो भी करने से मना किया था, वो अब सबकुछ कर लेता है और उसकी बॉडी पहले से हेल्दी है.