दूसरे धर्म में गुपचुप की शादी, हिंदू रस्मों से अनजान था एक्टर, पत्नी ने फेरों में किया गाइड

23 OCT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने साल 2005 में मलाइका पारेख संग इंटरफेथ मैरिज की थी. कपल के दो बच्चे हैं.

जायद का शादी पर खुलासा

अमृता राव संग बातचीत में जायद ने अपनी शादी, लव स्टोरी और फिल्मी करियर पर बात की.

एक्टर ने खुलासा कि ग्रैंड वेडिंग से पहले उन्होंने सीक्रेट वेडिंग की थी. वे प्राइवेसी चाहते थे. इसलिए परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुपचुप शादी की.

जायद ने बताया कि वो हिंदू रीति रिवाज नहीं जानते थे, इसलिए मलाइका ने शादी के दौरान उन्हें गाइड किया था.

जायद ने कहा- हमारी वेडिंग लिस्ट में दो हजार नाम थे. हम सोचकर हैरान हो रहे थे कि ये शादी है या सर्कस. हमने अपने 30 दोस्तों को फोन किया.

उन्हें कहा कि हम गोवा में ताज विलेज जा रहे हैं. वहां हर किसी के लिए सरप्राइज है. मलाइका ने पंडित और फेरों का अरेंजमेंट किया था.

गोवा में शेड्यूल डेट से एक दिन पहले हमने शादी की थी. हमने 7 फेरे लिए. ये खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग थी.

हम अपनी शादी के दिन को याद रखना चाहते थे. ढेर सारी मस्ती करना चाहते थे. हम ऐसी फैमिली से हैं जहां हर धर्म को सेलिब्रेट किया जाता है.

हम हर भगवान को सेलिब्रेट करते हैं, हम सवाल नहीं करते हैं. ये शादी हमारे लिए सबसे स्वीट चीज थी.

मुझे अभी भी याद है हिंदू शादी के रीति रिवाजों से मैं अनजान था. मैंने पत्नी को कहा वो लीड करें, मैं उन्हें फॉलो करूंगा.

वर्कफ्रंट पर जायद ने फिल्म मैं हूं ना, ब्लू, युवराज, दस में काम किया है. वो काफी समय से एक्टिंग से दूरी बनाए हुए हैं.