18 SEPT
Credit: Instagram
सुजैन खान और ऋतिक रोशन एक वक्त आइडल कपल थे. लेकिन 14 साल बाद उनकी शादी टूट गई. उनके दो बेटे हैं.
सुजैन के भाई जायद खान ने बहन की शादी टूटने की वजह बताई है. वो आज भी ऋतिक संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
सुभोजीत घोष के पॉडकास्ट में एक्टर ने बताया कि मुंबई जैसे शहर में शादी का सर्वाइव करना क्यों मुश्किल है.
जायद ने कहा- हम मॉर्डन फैमिली हैं. अगर दो लोग एकसाथ नहीं रहना चाहते लेकिन उनमें कई दूसरी चीजें कॉमन हैं. लोगों को ये समझना चाहिए और सपोर्ट करना चाहिए.
हम ओपन माइंडेड फैमिली हैं. हर किसी के लिए हमारे दिल में इज्जत है. हम न केवल अपने आप में बल्कि बच्चों को भी ये बात समझाते हैं.
भले ही जो कुछ हुआ, हमने किसी की तरफ से गलत नहीं बोला. हम सब साथ में खुश और दुखी रह सकते हैं. मैं ऋतिक के भी काफी करीब हूं.
वो अच्छे इंसान हैं. उनका सोने का दिल है. सबा भी अच्छी लेडी है. अरहान भी अच्छा लड़का है. जिंदगी बस चलती रहती है.
जायद से पूछा गया क्या उन्हें बुरा लगा जब उनकी बहन सुजैन को तलाक के लिए ट्रोल किया गया?
वो बोले- मोटी चमड़ी रखनी होगी. मैच्योरिटी के साथ हैंडल करना पड़ता है. हमारी फैमिली चट्टान की तरह है. अगर एक को कुछ होता है तो पूरी फैमिली को असर पड़ता है.
ये किसी के साथ भी हो सकता है. हम ऐसे शहर में रहते हैं जहां आपको भटकाने के लिए कई ऑप्शन हैं. यहां कई शादियों के लिए सर्वाइव करना मुश्किल रहा है.