बॉलीवुड की डीवा रहीं जीनत अमान ने मंगलवार को अपनी 40 साल पुरानी चोट के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सालों पहले लगी चोट के चलते उनकी आंख में तकलीफ रही है.
माना जाता है कि जीनत की आंख पर लगी ये चोट एक्टर संजय खान की देन थी. कहा गया था कि संजय ने जीनत को एक पब्लिक इवेंट में थप्पड़ मारा था, जिससे उनकी आंख का ये हाल हुआ.
जीनत ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में 'पब्लिक में शारीरिक उत्पीड़न' सहने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि ये उनके अतीत का छोटा-सा हिस्सा रहा है.
वहीं ऋषिकेश कानन के पॉडकास्ट में संजय खान ने कहा था कि उन्होंने कभी जीनत को थप्पड़ नहीं मारा. ये उनका नाम खराब करने के लिए पीआर का अटैक था.
वहीं 1999 में शो Rendezvous with Simi Garewal में जीनत अमान ने शारीरिक उत्पीड़न को लेकर उन्होंने कहा था, 'पिछले कई सालों में मेरे दिमाग से ये बात मिट चुकी है, क्योंकि मुझे लगता है इंसान का दिमाग ऐसे ही काम करता है.'
'अगर आपके साथ कुछ भी थोड़ा सा भी बुरा होता है, आप अपना दिमाग उसे लेकर बंद कर लेते हैं, और खुद से वादा करते हैं कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा. इसी तरह आप चीजों का सामना करते हैं.'
जीनत अमान और संजय खान ने फिल्म अब्दुल्लाह में साथ काम किया था. खबरों की मानें तो इसी की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को चोट लगी. हालांकि संजय का कहना था कि ये गलत खबर थी.
संजय खान का कहना था, 'मैं ये देखकर दुखी था कि किसी ने मुझसे सच पूछने की जहमत तक नहीं उठाई. ये मेरे खिलाफ किया गया प्लानिंग भर पीआर अटैक था.'
'मुझपर ये भी इल्जाम था कि मेरी वजह से उसकी आंख खराब हो गई, जो कि सही नहीं है. अगर आप देखें तो 1981, 82, 83, 84 में उन्होंने कई फिल्में की हैं. सबूत है कि उनकी आंख बिल्कुल परफेक्ट थी.'
संजय खान ने ये भी कहा था, 'जिंदगी के बढ़ते सालों में उनकी आंख झुक गई थी, क्योंकि उनकी मां की आंख भी ऐसी थी. ये जेनेटिक था जिसे मेरे ऊपर डाल दिया गया कि मैंने उन्हें थप्पड़ मारा है. मैं कभी उन्हें थप्पड़ नहीं मारा. ये बकवास है.'
मंगलवार को जीनत अमान ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें सालों से ptosis नाम की दिक्कत है, जिसकी वजह से उनकी आंख झुक गई है. इससे उन्हें देखने में तकलीफ होती है. अब वो इसका इलाज करवा रही है.