22 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जीनत अमान बीते जमाने की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हुआ करती थीं. आज 73 की उम्र में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी डेली लाइफ को लेकर पोस्ट शेयर करती हैं.
जीनत ने अपनी नई पोस्ट में बताया है कि एक रात उनके गले में दवाई अटक गई थी, जिसकी वजह से उनका हाल खराब हो गया. एक्ट्रेस ने बताया कि इससे उन्हें बड़ी सीख भी मिली.
जीनत अमान के मुताबिक, वो दिनभर स्टूडियो में शूटिंग करने के बाद थककर घर लौटी थीं. उन्होंने अपनी उत्साहित डॉग लिली को प्यार किया और फिर अपने रूटीन में बिजी हो गईं.
जीनत सोने से पहले ब्लड प्रेशर की दवाई खाती हैं. उन्होंने बताया कि रात को उन्होंने दवाई ली, तो गोली जाकर उनके गले में अटक गई. इसकी वजह से उनकी सांस तो नहीं रुकी, लेकिन सांस लेने में परेशानी जरूर होने लगी थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर में उनके अलावा उनकी डॉग और पांच कैट्स हैं. ऐसे में जब जीनत की दवाई गिलास भर पानी पीने के बाद भी गले से नीचे नहीं उतरी तो वो पैनिक करने लगीं.
उन्होंने डॉक्टर को फोन मिलाया, लेकिन वो बिजी था. फिर उन्होंने बेटे जहान को कॉल किया, जिन्होंने आकर उनकी मदद की. दोनों डॉक्टर के पास पहुंचे, जिसने उन्हें कहा कि दवाई थोड़ी देर में घुलकर खुद गले से नीचे उतर जाएगी.
अंत में जीनत अमान ने कहा कि इस एक्सपीरिएंस से उन्होंने सीखा कि कभी हमें धैर्य, समता और संयम से काम लेना होता है. यही उनकी अपने फैंस के लिए भी सीख है.