जब अमिताभ की वजह से डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को किया जलील, फिर...

12 अक्टूबर 2023

फोटो: @thezeenataman

11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया. इस दिन कई सेलेब्स ने उन्हें विश किया. वहीं जीनत अमान ने उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

जब जीनत हुईं जलील

जीनत ने बच्चन संग अपनी क थ्रोबैक फोटो शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मैंने कल मिस्टर बच्चन को उनके जन्मदिन पर विश करने का मौका मिस कर दिया. इस भरपाई के लिए मैं आपको एक कहानी सुनाती हूं.'

आगे जीनत ने उस वक्त की बात की जब अमिताभ बच्चन एक फिल्म के सेट पर लेट आए थे. उन्होंने लिखा, 'ये बात उस एक वक्त की है जब मिस्टर बच्चन सेट पर देर से आए थे.'

'हमारी मॉर्निंग शिफ्ट थी. मैं फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ सेट पर पहुंची. हमेशा की तरह स्टूडियो जाते हुए मैंने रास्ते में अपनी लाइन्स याद की थीं. वहां पहुंचकर मैं अपने मेकअप रूम में चली गई.'

उन्होंने आगे बताया, 'मैंने अपने क्रू को कहा था कि मिस्टर बच्चन शॉट के लिए रेडी हों तो मुझे बता देना. हमारा 'रोल टाइम' आया लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं था.'

'30 मिनट हो गए, इर 45 और फिर एक घंटा हो गया. मेरे दरवाजे पर दस्तक हुई और मुझे बताया गया कि बच्चन साब आ गए हैं और गाड़ी से सीधे सेट पर गए हैं. मैं उठी और तुरंत नीचे गई.'

'मेरे सेट पर पहुंचने से पहले ही डायरेक्टर ने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया था. वो बेहद गुस्सा था और उसे लग रहा था कि शूटिंग मेरी वजह से रुकी हुई थी. डायरेक्टर मुझे जलील कर रहा था और कास्ट और क्रू के लोग शॉक खड़े थे.'

'मैं उसे कुछ कह नहीं पाई. मेरी आंखों में आंसू उभर आए थे. मैंने उसे घूरा और पलटकर अपने मेकअप रूम में चली गई. वहां मैं अपनी टीम से पैकअप करने को कहा.'

जीनत बताती हैं कि अमिताभ ने उनसे माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा, 'मेरी मेकअप किट बंद की जा रही थी, जब हमारे प्रोड्यूसर मेरे दरवाजे पर आए. उनके साथ मिस्टर बच्चन भी थे.'

'उन्होंने मुझसे कहा, ''मुझे पता है ये मेरी गलती है. वो आदमी बेवकूफ है और शराबी है. इस बात को जाने दो, चलो काम करते हैं.' मैंने उनकी माफी मान ली. लेकिन मेरा शूट करने का कोई मन नहीं था.'

जीनत अमान ने कहा कि उन्होंने बच्चन के कहने पर उस दिन शूटिंग की थी. बाद में डायरेक्टर ने उनसे माफी भी मांगी. लेकिन उन्होंने उस डायरेक्टर के साथ दोबारा कभी काम नहीं किया.